चंपावत: भारत-नेपाल की सीमा के बंद होने के चलते व्यापारियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते शुक्रवार को व्यापार मंडल के सदस्य टनकपुर तहसील पहुंचे। व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद हुसैन, सदस्यों का नेतृत्व करते हुए नज़र आए। बता दें, कि भारत-नेपाल सीमा खोलने की मांग को लेकर उद्योग व्यापार मंडल टनकपुर ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने अनुसार निरंतर उठाई जा रही मांगों के बावजूद व्यापारियों के हित के लिए निर्णय नहीं लिया जा रहा है। दरअसल, भारत-नेपाल के बीच होने वाले व्यापार पर ही इन लोगों की आजीविका निर्भर है।