Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Mar 2023 7:02 pm IST

राजनीति

नरेश शर्मा ने सरकार पर लगाया किसानों की अनदेखी का आरोप


हरिद्वार : आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने भाजपा सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि किसान और मजदूरों की हितैषी होने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक गन्ने का मूल्य भी घोषित नहीं किया गया है, पहले से ही किसानों का करोड़ों रुपया गन्ना भुगतान मिलों पर लंबित चल रहा है। बार-बार जल्द भुगतान कराने का दावा करने वाली भाजपा सरकार बकाया भुगतान भी नहीं करा रही है और अभी तक गन्ने का मूल्य भी घोषित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली के उपमुख्यमंत्री यदि अच्छा काम कर रहे है तो बीजेपी के इशारे पर झूठे मुकदमे में जेल भेज दिया जाता हैं। आज दिल्ली के स्कूलों की देश ही नही दुनियाभर में तारीफ हो रही है। ये बात बीजेपी को हजम नहीं हो रही है। नरेश शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर अभियान चलाएगी। गांव गांव जाकर सरकार की नाकामियों को उजागर करेगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के किसानों को खाद लेने के लिये कई दिन तक इंतजार करना पड़ता है। क्षेत्र में एक सरकारी चीनी मिल स्थापित करने सहित किसानों से जुड़ी कई मांगों का प्रार्थना पत्र आम आदमी पार्टी की ओर से सरकार को भेजा जा चुका है।