कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख सामने आने के बाद चुनाव आयोग सक्रिय और सतर्क हो गया है। लगातार अवैध धन और अन्य गतिविधियों पर अपनी नजर रखे हुए है।
इसी क्रम में, एसजे पार्क थाना पुलिस ने एक ऑटो से एक करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों सुरेश और प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि, आरोपी एक करोड़ की अवैध नकदी के साथ एचडी पार्क में कॉलिंगाराल बस स्टैंड के पास एक ऑटो से आ रहे थे।
वहीं चेक पोस्ट के पास शक होने पर उन्हें रोका और तलाशी ली। तलाशी लेने पर ऑटो से एक करोड़ रुपये की अवैध नकदी बरामद हुई। पूछताछ के दौरान स्पष्ट उत्तर न मिलने पर पुलिस दोनों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल, पुलिस ने धनराशि जब्त कर आयकर विभाग को सौंप दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच चल रही है।