रुद्रप्रयाग: उत्तरायणी पर्व पर डीएम सौरभ गहरवार के नेतृत्व में रुद्रप्रयाग में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वच्छता अभियान के तहत डीएम समेत जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारियों ने पुनाड़ गदेरे की सफाई की. खास बात ये रही कि खुद डीएम सौरभ गहरवार फावड़ा लेकर सफाई करते नजर आए. वहीं, खेल विभाग, युवा कल्याण, शिक्षा एवं नगर पालिका की ओर से जवाड़ी बाईपास से जवाड़ी पार्क तक 8 किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन भी किया गया.रुद्रप्रयाग को गंदगी मुक्त बनाने की दिशा में डीएम सौरभ गहरवार विशेष स्वच्छता अभियान चला रहे हैं. रविवार को भी डाट पुल समेत पुनाड़ गदेरे में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान डीएम सौरभ गहरवार ने खुद फावड़ा उठाकर गदेरे से झाड़ियां साफ की और प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया. अभियान के तहत करीब 5 टन कचरा और प्लास्टिक जमा किया. वहीं, सभी मठ मंदिरों और घाटों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. सफाई अभियान में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने भी योगदान दिया.