उधमसिंह नगर-विकास खंड के ग्राम रानीनागल में ग्राम्य विकास ने कोविड टेस्ट कराने के लिए लोगों को जागरूक किया। इसके बाद 198 लोगों के जांच के लिए सैंपल लिए गए। ग्राम रानीनागल में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्ट के लिए शिविर का आयोजन लगाया। इसमें ग्राम्य विकास को ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जिम्मा दिया गया था। खंड विकास अधिकारी मंगल चन्द्र जोशी के मार्ग दर्शन में ग्राम प्रधान सरताज मंसूरी, ग्राम विकास अधिकारी मो. तारीक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू शर्मा, पीआरपी सीमा समूह सदस्य सीमा, आशा कार्यकर्ता चंद्रवती आदि ने ग्राम में घर-घर जाकर कोरोना से रहे बचकर का नारा देते हुए लोगों को सैंपल देने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद 198 लोगों ने सैंपल दिए। जोशी ने बताया कि स्वास्थ विभाग द्वारा विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में सैंपलिग कैंप आयोजित किए जा रहे थे, लेकिन लोग कोरोना के भय से सैंपल देने से बच रहे थे। इससे मात्र 10-12 सैंपल ही हो पा रहे थे। सीएचसी बाजपुर के अधीक्षक डा. पंकज माथुर के सहयोग से व टीम के प्रयासों से बड़ा सुधार हुआ है। इसे अन्य ग्रामों में भी जारी रखा जायेगा।