Read in App


• Wed, 3 Apr 2024 4:23 pm IST


...अब वोट डालेंगे नौलापानी और तलियाबांज के ग्रामीण


चंपावत। विकासखंड के दूरस्थ तलियाबांज और नौलापानी क्षेत्र के ग्रामीण जिन्होंने पूर्व में सड़क सुविधा की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी थी अब प्रशासन के आश्वासन पर वोट डालने के लिए सहमत हो गए हैं। नौलापानी और तलियाबांज की समस्याओं का चुनाव के बाद समाधान किया जाएगा।मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ ही उनके समाधान के लिए की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया। इस पर ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा को वापस लेते हुए आश्वस्त किया कि वे लोग लोकसभा चुनाव में वोट डालेंगे। बैठक में डीएफओ आरसी कांडपाल, सीडीओ संजय कुमार सिंह, सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट, ईई मोहन सिंह पलडिया, परियोजना अधिकारी उरेडा चांदनी बंसल, समेत ग्राम नौलापानी क्षेत्र से ब्रजेश जोशी, ध्यान सिंह, सुंदर सिंह, गणेश, दीपक कुमार सहित तलियाबांज क्षेत्र से शंकर दत्त जोशी आदि थे।