Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 1 Sep 2022 4:26 pm IST

अपराध

उत्तराखंड में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, प्यार की सनक में दिनदहाड़े मां-बेटी का गला रेता


काशीपुरः उधम सिंह नगर के मोहल्ला अली खां में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है. यहां एक सिरफिरे ने मां और बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और उसके बाद हत्यारे ने खुद बांसफोड़ान कोतवाली पहुंचकर सरेंडर भी कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.वहीं, मृतका बेटी का नाम शीबा (22 वर्ष) और मां का नाम शबाना (45 वर्ष) है. शबाना के पति और बेटा खाड़ी देश में काम करते हैं. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. यह घटना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अली खां इमली चौक के पास की है.आरोपी का नाम सलमान बताया जा रहा है, जो मोहल्ला अली खां का ही रहने वाला है. आरोपी पिछले एक साल से सऊदी अरब में जाकर प्लंबर का काम करता था. सलमान कुछ ही दिन पहले सऊदी अरब से वापस काशीपुर अपने घर वापस लौटा था. जब आरोपी सरेंडर करने पहुंचा तो खून से सना हुआ था. जिसे देख पुलिस भी हैरान रह गई.