बागेश्वर ( कांडा ) : तहसील के सिमकुना गांव का बबलू कुमार 14 जुलाई से लापता है। बबलू कुमार का कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है। मोबाइल फोन पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। वह बंगुलुरु में होटल में नौकरी करता है। बंगलुरु से दिल्ली निजामुद्दीन स्टेशन आया था। 14 जुलाई को 11 बजे निजामुद्दीन पहुंचकर उसने अपने घर माता बिमला देवी को फ़ोन किया मां मेरी तबियत थोड़ा ठीक नहीं है। आज़ में दिल्ली में किसी दोस्त के पास रुक जाता हूं। कल बस से आ जाऊंगा। तब से बबलू कुमार ना फ़ोन लग रहा है और ना कोई अता पता है। आज़ पांच दिन हो गए हैं बबलू कुमार का कोई सुराग नहीं मिला। पच्चीस साल का बबलू के लापता होने से मां बिमला देवी व किशोर राम का रो- रोकर बुरा हाल है। उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।