Read in App


• Sat, 17 Apr 2021 12:40 pm IST


रात में अधिकारियों ने बंद कराए रेस्टोरेंट


नैनीताल-रात्रि कर्फ्यू लागू होने के बाद भी रेस्टोरेंट मालिक गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। देर रात तक प्रतिष्ठान खोल रहे हैं। शुक्रवार रात साढ़े दस बजे के बाद भी तिकोनिया से लेकर जजी के सामने तक और वर्कशाप लाइन में खुले हुए थे और लोगों को खाना परोस रहे थे। एसडीएम विवेक राय, कार्यवाहक सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने छापा मारा तो रेस्टोरेंट के बाहर खड़े लोग अपने चारपहिया वाहन और दोपहिया वाहन लेकर निकल गए। दोनों अधिकारियों ने रेस्टोरेंट स्वामियों को जमकर फटकारा और मास्क न लगाने पर आड़े हाथों लिया। पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि शनिवार से अगर रेस्टोरेंट खुले मिल जाएं तो इनको तत्काल सील कर दें। रोडवेज के आसपास की दुकानें पुलिस ने बंद कराईं। लाउडस्पीकर से प्रचार किया कि दुकानें बंद कर लें और रात्रि कर्फ्यू का शत प्रतिशत अनुपालन करें।