Read in App


• Sat, 10 Jul 2021 3:55 pm IST


निशंक के इस्तीफे से हरदा हुए दुखी


हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया था। इस्तीफे की वजह से उनका बिगड़ा स्वास्थ्य बताया जा रहा है।वहीं  हरीश रावत ने निशंक के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि- राजनीति में पद आते हैं और पद छिनते भी हैं। मगर कुछ लोगों से पद का छिन जानाए गहरी व्यथा देता है। राज्य के भूतपूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री पद सुशोभित कर चुके रमेश पोखरियाल निशंक एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो ग्रामीण परिवेश से आते।