Read in App


• Sat, 23 Sep 2023 10:39 am IST


अतिक्रमण की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार को जमकर घेरा


अल्मोड़ा: प्रदेश भर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस प्रदेश सरकार पर हमलावर है. अतिक्रमण पर कार्रवाई के विरोध में अल्मोड़ा चौघानपाटा स्थित सतीश चंद्र पार्क में कांग्रेस ने विरोध जताकर सरकार को घेरने की कोशिश की. साथ ही कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार अतिक्रमण के नाम पर लोगों को परेशान कर रही है.अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि सरकार बेवजह लोगों को अतिक्रमण के नाम पर परेशान करने में लगी है. वर्षों से लोग जिस भूमि में बसे हैं, वह उनकी नाप भूमि है और वहीं उसका दाखिल खारिज भी हुआ है. वह लोग उसमें अपना लघु उद्योग चला रहे हैं या उसमें रह रहे हैं. लेकिन सरकार अतिक्रमण के नाम पर उनको उजाड़ने का कार्य कर रही है. वहीं कहा कि प्रदेश की प्रचंड बहुमत वाली भाजपा सरकार के कुछ नेता जहां एक ओर अल्मोड़ा में प्रशासन को दबाव में लेकर सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का काम कर रहे हैं. जमीनों में निर्माण कार्य तक किए जा रहे हैं.