आज हम बात करेंगे Blog के बारे में और जानेगे की Blogging के जरिये हम पैसा कैसे कमा सकते है और कोशिश करूंगा कि इस पोस्ट को पढ़कर आपके मन में उठने वाले सभी सवालों के जवाब आपको मिल जायेगे अगर आप online काम करके पैसे कमाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ चुके है वैसे कहने को तो इंटरनेट से पैसा कमाने के बहुत से तरीके है परंतु बहुत से ऐसे तरीके है जो पूरी तरह fake होते है
जब आप इस तरह के किसी fake तरीके पर काम करते है तो आपको कुछ हासिल नही हो पाता और आपको लगने लगता है कि इंटरनेट से पैसे नही कमाए जा सकते है दोस्तो इस पोस्ट में हम बात करेंगे ऐसे तरीके के बारे में जो आज के समय में हर कोई उस पर काम करके पैसे कमा रहा है जिसे Blogging कहते है तो चलिये पहले समज लेते है कि Blogging, Blog, और Blogger क्या होता है।
एक सफल ब्लॉग शुरू करना है तो इन 5 बातों का रखें ध्यान
1-Search Engine Optimization (SEO):
SEO से मतलब है कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट्स को ऐसे बनाएं जिससे कि गूगल और बिंग जैसे search engines में आपके पोस्ट्स को अच्छी रैंक मिल सके, जिससे वे सर्च रिजल्ट्स में टॉप पर आ सकें।
2-Language Decision:
आप किस भाषा में लिखते हैं इसका निर्णय बहुत ज़रूरी है। जहाँ हिंदी में लिखने पर आपको competition कम face करना पड़ेगा, वहीँ दूसरी और इसमें English की अपेक्षा पैसे बहुत कम मिलेंगे.
3-Writing Skills:
एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए आपकी लिखने की कला अच्छी होनी चाहिए। कोशिश करिए कि आप जो भी लिखें उसे पढ़ कर लोगों को फायदा हो.
4-Patience:
ऑनलाइन कैरियर बनाने के लिए हमें धैर्य रखनाचाहिए आपको सब कुछ सीखने और जानने में टाइम लग जायेगा। अगर आप चाह रहे हैं कि आज शरू करे और कल से पैसा आने लगे तो ऐसा नही होता ….ब्लॉगिंग में बहुत टाइम लगता है, बहुत से लोग 1-2साल बाद earn करना स्टार्ट करते है लेंकिन generally 5-6 months लग जाता है। बेहतर होगा कि आप इसे पार्ट टाइम शुरू करें और जब आपको traffic मिलने लगे तब इसमें full time आने का सोचें।
5-Regular Updates:
जब आप bogging शुरू करें तो अपना ब्लॉग regularly update करने का प्रयास करें क्योंकि ये हमारी रैंकिंग को अच्छा करता है और गूगल हमारी साईट को जल्दी से इंडेक्स करता है। किसी भी काम को करने के लिए डिसीप्लिन बहुत जरूरी है और ब्लॉगिंग में भी आपको एक disciplined way में अपने ब्लॉग को निरंतर अपडेट करना होता है।