Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Apr 2022 8:00 am IST


महंगाई : देहरादून में छह दिन में सीमेंट 60 रुपये महंगा, 510 रुपये पहुंचे दाम


देहरादून में सीमेंट के दाम छह दिन के भीतर 60 रुपये प्रति बैग बढ़ गए हैं। इस कारण सीमेंट की बिक्री पर भी असर पड़ा है। दामों में और बढ़ोतरी की आशंका है। एसीसी, अंबुजा समेत अन्य कंपनियों ने इसी साल जनवरी में प्रति बैग 10 रुपये की वृद्धि की थी। चार माह बाद अचानक 60 रुपये तक कीमतें बढ़ी हैं। जनवरी में 450 से 460 रुपये प्रति बैग सीमेंट बिक रहा था। चार महीने स्थिर रहने के बाद छह दिनों में दाम 510 रुपये पहुंच गए हैं। चूना भट्टा स्थित यादव ट्रेडर्स के आशुतोष और जोगीवाला स्थित शुभम सीमेंट स्टोर के कमल कुमार ने बताया कि सीमेंट के दाम 510 रुपये प्रति बैग पहुंच गए हैं। वहीं शहर के आउटर में सीमेंट दस रुपये और महंगा है। जोहड़ी स्थित भट्ट सीमेंट सेंटर के संचालक अनुराग भट्ट ने बताया कि सीमेंट 520 रुपये बिक रहा है।