Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Apr 2022 11:02 am IST


बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने में पुलिस को लग गए सात दिन !


चम्पावत: टनकपुर पुलिस ने सात दिन बाद बच्चे की गुमशुदगी दर्ज की है। बरेली निवासी श्रद्धालु महिला पहली नवरात्र को दर्शन करने पूर्णागिरि आई थी। इसी दौरान महिला का चार वर्षीय बेटा गायब हो गया था। तब से बेटे के गम में महिला अस्पताल में बेसुध पड़ी थी। शुक्रवार को नायब तहसीलदार ने महिला से मुलाकात कर हालचाल जाना। टनकपुर पुलिस ने आखिरकार सात दिन बाद खोए बच्चे की गुमशुदगी दर्ज की है। एसएसआई ने बताया कि टनकपुर थाने में बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच करने के साथ ही सभी थानों को सूचना भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला को शीघ्र ही उसके मायके काशीपुर, रुद्रपुर भेजा जाएगा। इधर शुक्रवार को तहसीलदार पिंकी आर्या ने अस्पताल पहुंच मंजू देवी का हाल जाना