सतपुली: आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की बौखलाहट से यह स्पष्ट है कि आम आदमी पार्टी सही दिशा में कार्य कर रही है। कहा कि 2022 में प्रदेश में आप पार्टी की सरकार बननी तय है।
गुरुवार को नौगांवखाल व सतपुली में आयोजित जनसभाओं में कर्नल कोठियाल ने कहा कि सत्ता में आने के बाद आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड का विकास करेगी। उन्होंने कहा कि वे न तो नेता हैं और न उन्हें राजनीति आती है। फौज में रहकर उन्हें देश हित को सर्वोच्च वरीयता दी और आज प्रदेश व समाज हित में राजनीति की ओर कदम बढ़ाया है। कहा कि फौज में उन्होंने सीखा कि किस प्रकार विपरीत परिस्थितियों में सभी को साथ लेकर जंग जीती जाती है। कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने उत्तराखंड को जिस स्थिति में ला खड़ा किया है, वहां से राज्य को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए उन्हें मातृ शक्ति का आशीर्वाद व युवा शक्ति का पूरा साथ चाहिए। कहा कि विपरीत परिस्थितियों में सफलता पाने के इस अनुभव को वे उत्तराखंड के विकास में लगाना चाहते हैं।