कपकोट (बागेश्वर) : जिले में लगातार हो रही बिजली कटौती से लोगों में ऊर्जा निगम के प्रति नाराजगी बढ़ने लगी है। भराड़ी बाजार के व्यापारियों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जल्द बिजली कटौती से निजात नहीं मिलने पर आंदोलन करने की चेेतावनी दी।भराड़ी बाजार के व्यापारियों का कहना है पिछले कुछ दिनों से लगातार बिजली कटौती हो रही है। बिजली गुल होने से व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कहा कि ऊर्जा निगम से बाजार को ग्रामीण क्षेत्रों के फीडर से जोड़ा है जबकि भराड़ी बाजार के लिए अलग फीडर से आपूर्ति की जानी चाहिए थी। रोजाना हो रही बिजली कटौती से जनरल स्टोर से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स, फोटो स्टेट मशीन, ऑनलाइन कारोबारी सब परेशान हैं। गर्मी से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है। रात के समय बिजली गुल होने से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। वहीं, कुटीर और लघु उद्योगों पर भी बिजली की कटौती का व्यापक असर पड़ रहा है। व्यापारियों ने विभाग से जल्द समस्या का संज्ञान लेकर स्थायी निराकरण करने की मांग की।