नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन परीक्षा 2021 के पहले चरण, यानी फरवरी सेशन के नतीजे घोषित कर दिए हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट उपलब्ध हैं। जिन उम्मीदवारों ने फरवरी सेशन की परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे Jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल, यानी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा।
जॉइन्ट एंट्रेंस एग्जामिनेशन, यानी जेईई मेन, फरवरी सेशन की परीक्षा का स्कोर चेक करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, Jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध फरवरी सेशन के लिए जेईई मेन फरवरी 2021 सेशन रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया टैब खुलेगा। यहां उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट करें। अब आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। इसमें दिए गए डिटेल्स को चेक करें। यदि आवश्यकता हो तो इसे डाउनलोड कर लें व हार्ड कॉपी निकाल कर रखें।