Read in App


• Tue, 26 Mar 2024 3:06 pm IST


कोहनी से कटकर अलग हुआ हाथ.... रुद्रपुर में ऑपरेटर के साथ दर्दनाक हादसा !


रुद्रपुर। सिडकुल की एक कंपनी में काम करते समय मशीन की चपेट में आने से एक ऑपरेटर का हाथ कट गया। गंभीर रूप से घायल ऑपरेटर को इलाज के लिए बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के अनुसार ग्राम दुम्काबंगर हल्दूचौड़ निवासी महेश चंद्र भट्ट सिडकुल पंतनगर स्थित शिरडी कंपनी में काम करता है। रविवार सुबह मशीन की चपेट में आने से उसका हाथ कोहनी से कटकर अलग हो गया। महेश के भांजे उमेश ने बताया कि आधे घंटे तक मामा का हाथ फंसा रहा। आनन-फानन में उनको निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसके बाद बरेली के निजी अस्पताल में उनके हाथ का ऑपरेशन किया गया है और वे आईसीयू में हैं।