अंतरिक्ष यात्रियों का पहला पूर्ण निजी दल दो सप्ताह के मिशन के बाद यात्रा पूरी कर अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (आइएसएस) से वापस लौट आया। यह दल सोमवार को फ्लोरिडा तट के पास उतरा। ह्यूस्टन की स्टार्टअप कंपनी एक्सिओम स्पेस इंक का प्रतिनिधित्व करने वाला चार सदस्यीय दल स्पेस-एक्स के फैल्कान-9 राकेट से 16 घंटे की यात्रा के बाद आइएसएस से वापस लौटा।
इस स्पेसक्राफ्ट को बुधवार को ही वापस लौटना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से वापसी में देरी हुई। इस उड़ान के चालक दल का नेतृत्व स्पेन में जन्मे नासा के अंतरिक्ष यात्री लोपेज एलेग्रिया (63) ने किया। वह कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (बिजनेस डेवलपमेंट) भी हैं। अन्य सदस्यों में लैरी कानर (70), एयटन स्टिब्बे (64) व मार्क पैथी (52) शामिल थे। इन यात्रियों ने आठ अप्रैल को अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी। तीनों उद्योगपतियों ने अंतरिक्ष स्टेशन जाने, भोजन और अन्य सुविधाओं के लिए 55 मिलियन डालर (लगभग 418 करोड़ रुपये) का भुगतान किया।