टिहरी-कोविड वैक्सीनेशन के लिए देश में एक समान नीति बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने मुनाफाखोरी को बढ़ावा देने के लिए राज्यों में वैक्सीन की अलग-अलग कीमतें तय की हैं। उन्होंने प्रत्येक नागरिक को निशुल्क वैक्सीन लगाने की मांग की। कहा केंद्र सरकार के लिए सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड की कीमत केंद्र के लिए 150 रुपये राज्य सरकारों के लिए 300 और निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये है जबकि भारत बायोटेक कोवॉक्सीन ने केंद्र सरकार की वैक्सीन 150 रुपये, राज्य सरकारों को 600 रुपये और निजी अस्पतालों के लिए 1200 रुपये रखी है। कहा कि निजी अस्पताल वैक्सीन लगाने के लिए 1500 से 2000 तक वसूल रहे हैं। वैक्सीन की कीमत अलग-अलग निर्धारित करना अन्यायपूर्ण है। ज्ञापन पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, हिमांशु बिजल्वाण, प्रदेश सचिव कुलदीप पंवार, राजेंद्र डोभाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय गुनसोला, मान सिंह रौतेला, लक्ष्मी रावत व राजवीर भंडारी के हस्ताक्षर है।