बागेश्वर: नगर पालिका द्वारा नगर का कूड़ा पुलिस लाइन के समीप माल्ता गांव में डालने पर नाराजगी व्यक्त की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चोरी छिपे नगर पालिका के कर्मचारी अस्पताल का कूड़ा भी माल्ता में डाल कर जला रहे हैं। जिससे ग्रामीणों व पुलिस के जवानों के स्वास्थ्य को खतरा बना हुआ है।नगर पालिका का अपना स्थायी कूड़ा निस्तारण केंद्र न होने के कारण कूड़ा माल्ता में पुलिस लाइन के समीप डाला जाता है तथा इस पर आग लगाई जाती है। ग्राम प्रधान गणेश रावत ने बताया कि लंबे समय से कूड़ा गांवों के मुख्य मार्ग के किनारे डालकर जलाया जाता है। बताया कि कूड़े के ढेर में दिन भर कई गाय, बैल व अन्य जानवर भोजन की तलाश में आते रहते हैं। आरोप लगाया कि कई बार यहां पर अस्पताल का कूड़ा जिसमें सिरंज, ब्लड आदि भी होते हैं उसका कूड़ा भी ठेकेदार द्वारा फैंका जाता है जो कि अनुचित व गैर कानूनी है। उन्होंने इस मामले की जांच करने व नगर में कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाए जाने की मांग की है।