आज से उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. इसके लिए धामी सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने बजट सत्र को लेकर सवाल खड़े करने शुरू कर दिये हैं. कांग्रेस ने बजट सत्र की समयावधि बढ़ाये जाने की मांग की है.
उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा राज्य सरकार की मंशा बजट सत्र पर चर्चा और सदन में जनता के मुद्दे नहीं उठने को लेकर है. उन्होंने कहा सरकार ने सत्र की समयावधि को कम रखा है. बजट सत्र महत्वपूर्ण सत्र होता है, जबकि इस सत्र में पूरे साल भर का लेखा-जोखा और विभागीय बजट को लेकर चर्चा होनी है. जिसके कारण सत्र की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए. उन्होंने कहा सरकार 5 दिन का बजट सत्र चलाने जा रही है.