रुद्रप्रयाग-कोरोनाकाल में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग ने बिना जांच किए ही अगस्त्यमुनि ब्लॉक के बामसू गांव के 13 लोगों को कोरोना पॉजिटिव बता दिया और प्रशासन ने गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया। जबकि संक्रमित व्यक्ति बणसू गांव में थे। बामसू ग्राम प्रधान ने जब इसकी शिकायत की तब जाकर प्रशासन ने आदेश बदल दिया।