Read in App


• Tue, 8 Jun 2021 2:43 pm IST


पीरूल सफाई के लिए ग्रामीणों को रैक प्रदान किए


अल्मोड़ा-ग्रामोद्योग विकास समिति, ढैंली ने स्याही देवी शीतलाखेत के आरक्षित वन क्षेत्र को आग से सुरक्षित रखने के लिए रैक वितरित किए। इसका उपयोग पीरूल की सफाई के लिए उपयोग होता है। शीतलाखेत,सल्ला रौतेला, नौला, धामस, रौन, डाल,डोबा,रैंगल आदि गांवों में तीन दर्जन से अधिक लोगों को रैक दिए गए। इससे पहले समिति ने खरकिया, मटीला, पड्यूला,सूरी,बरसीला,गड़सारी,सड़का, स्याही देवी, आनंदनगर आदि में भी ग्रामीणों को दिया गया। इस मौके पर सल्ला रौतेला के पूर्व प्रधान दिनेश पाठक, प्रधान नौला महेश चंद्र टम्टा, प्रधान धामस भारत बिष्ट, रौन डाल के सरपंच मदन सिंह,डोबा के बीडीसी सदस्य गोपाल गुरूरानी, देवेंद्र परिहार, सुशील मल्ल,हेम पाठक, दिनेश पाठक, सलाहकार गजेंद्र पाठक आदि मौजूद थे।