जिले में दो दिन से ही रही बारिश से विभिन्न क्षेत्रों में जगह-जगह मलबा आने से तीन हाईवे के साथ ही 45 मोटर मार्गों पर वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी हुई है। अधिकांश बाधित मोटर मार्ग ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। संबंधित विभाग लगातार यातायात सुचारु करने में जुटे हैं।
जनपद में बारिश से मलबा आने के चलते मरचूला-सराईखेत- बैजरों-पोखड़ा-सतपुली, घटटूघाट- चैलूसैंण-गुमखाल-लैंसडोन-रिखणीखाल-बीरोंखाल, कर्णप्रयाग-नौटी-पैठाणी राज्य मार्ग पर यातायात बाधित