बागेश्वर : अल्ट्रासाउंड कराने के लिए आने वाले मरीज़ों को जिला अस्पताल से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। इसका कारण है अस्पताल की रेडियोलॉजिस्ट का लंबे समय से मातृत्व अवकाश कर होना। ऐसे में बैजनाथ अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट हफ्ते में तीन दिन जांच करते हैं। उनके अवकाश पर जाने के बाद से वेटिंग लिस्ट बननी शुरू हुई थी, जो उनके काम पर लौटने के 20 दिन बाद भी खत्म नहीं हो सकती है। वेटिंग लिस्ट 300 के पार चली गई है।