Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Oct 2021 2:56 pm IST


बारिश के कहर से जन-जीवन प्रभावित


उत्तरकाशी- मौसम में अचानक आए बदलाव के चलते जिलेभर में ठंड बढ़ गई है। बारिश जारी रहने से जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार उत्तरकाशी जिले में भी बारिश का सिलसिला सुबह से जारी है। जिलेभर के विभिन्न इलाकों में कहीं भारी तो कहीं पर रिमझिम बारिश हुई। लगातार बारिश से जन-जीवन काफी प्रभावित रहा। लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। बाजारों में भी सूनापन हावी रहा। वहीं बारिश के कारण मौसम के तापमान में बदलाव आया है, जिससे ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। रात में उत्तरकाशी जिले का तापमान जहां 13 से 15 डिग्री सेल्सियस तक रहा वहीं दोपहर में भी तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहा। इससे लोगों को दोपहर में भी ठंड का अहसास हुआ।