Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Feb 2023 2:00 pm IST


बागेश्वर : सीएम की घोषणा के बाद भी सपना बनकर रह गई हवाई सेवा ?


बागेश्वर : बागेश्वर में हवाई सेवा सपना रह गया है। बीते चार सितंबर को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बैजनाथ के मेलाडूंगरी हेलीपैड के विस्तारीकरण की घोषणा की थी।उन्होंने कहा था कि हेलीपैड के विस्तारीकरण के बाद पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने के लिए हवाई सेवा संचालित की जाएगी लेकिन करीब छह महीने बाद भी इस घोषणा पर बात आगे नहीं बढ़ी। जिले के लोगों की एयर एंबुलेंस की मांग भी परवान नहीं चढ़ रही है। हिमालयी क्षेत्र से सटे बागेश्वर जिले के कपकोट विधानसभा क्षेत्र के खाती, बदियाकोट, झूनी, खलझूनी, कुंवारी, कीमू, गोगिना समेत अनेक गांव हिमालय की तलहटी में बसे हैं। इन इलाकों में परिवहन सुविधा का अभाव सबसे बड़ी समस्या है। खासकर हादसे और गंभीर बीमारी के समय तत्काल परिवहन की सुविधा नहीं मिलने से जान पर बन आती है। जिले में एयर एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने की मांग लंबे समय से की जा रही है। बागेश्वर को एयर एंबुलेंस की सुविधा देने की मांग जनप्रतिनिधि भी करते रहे हैं लेकिन यह मांग पूरी नहीं हुई।हाल में डीएम अनुराधा पाल ने उड़ान योजना के तहत बागेश्वर के मेलाडुंगरी हेलीपैड से हल्द्वानी के लिए हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजा है।