देहरादून। सचिवालय संघ ने सोमवार प्रातः 11:00 बजे एटीएम चौक पर डा0 इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित की। संघ के पदाधिकारियो एवं सदस्यगणो की उपस्थिति मे स्व0 इंदिरा को सचिवालय परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी द्वारा इस अवसर पर दिवंगत जननेता के प्रति अपने भावनात्मक विचार रखते हुए उनके निधन को राज्य के साथ साथ सचिवालय के लिए भी अपूरणीय क्षति बताया है।