जब भी बिग बॉस टीआरपी के मामले पिछड़ने लगता है तो शो के मेकर्स को सबसे पहले एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत की याद आती है. पिछले सीजन में जान डालने के बाद मेकर्स ने इस साल के फ्लॉप शो को भी हिट बनाने के लिए एक बार फिर राखी सावंत को याद किया है. लेकिन फैंस के लिए डबल धमाल तो तब हो गया, जब राखी के साथ उनके पति रितेश ने भी शो में एंट्री की.
शो में धमाल मचा रहे राखी सावंत के पति
पहले तो फैंस और कंटेस्टेंट्स को भी यही लगा था कि राखी के पति शो में कुछ नहीं कर पाएंगे. वीकेंड का वार में उमर ने कहा था कि वो शो में रितेश को अपना कॉम्पिटिशन नहीं मानते हैं और उन्हें उनसे कोई खतरा नहीं हैं. लेकिन चंद ही घंटों में रितेश ने सिर्फ फैंस को ही नहीं बल्कि घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स को भी यह साबित कर दिया है कि वो शो में सिर्फ राखी सावंत के पति बनकर नहीं, बल्कि बिग बॉस 15 की ट्रॉफी अपने नाम करने आए हैं.