Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Jun 2022 12:30 pm IST


जंगल को बचाने वाले युवक सम्मानित


ग्राम पंचायत जंगलिया गांव में जन शिक्षण संस्थान भीमताल के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित कर बीते दिवस गांव के जंगल में लगी आग को बुझाने वाले युवाओं को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया।जन शिक्षण संस्थान के सहयोग से आग से खत्म हुए जंगल में पौधरोपण किया गया। ग्रामीणों से प्लास्टिक का उपयोग कम करने व रिसाइकिलिंग आदि पर जोर दिया गया। यहां ग्राम प्रधान राधा कुल्याल, संस्थान निदेशक गोपाल प्रसाद, प्रेम सिंह कुल्याल, नवीन कुल्याल, राजेंद्र सिंह, त्रिलोक सिंह, सुरेश चंद्र जोशी, ललित मोहन सिंह, योगेश कुमार, हरीश चंद्र, हेमा पडियार, खुशबू भट्ट ,भारती भट्ट समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।