कांग्रेस ने बिजली फ्री और गैस सब्सिडी का किया वादा
नैनीताल के कालाढूंगी विधानसभा में रविवार को कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन यात्रा पहुंची। जहां पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने परिवर्तन यात्रा का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पूर्व मुख्यंत्री हरीश रावत ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो पहले साल में 100 यूनिट बिजली मुफ्त और गैस की सब्सिडी के रूप में प्रत्येक परिवार को ₹200 दिए जाएंगे।प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते हुए पहले साल खाली पड़े 22 हजार पदों को भरने का काम किया जाएगा। बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे।