DevBhoomi Insider Desk • Sat, 28 May 2022 5:59 pm IST
सद्दाम हत्याकांड के मुख्य आरोपी नवाब के घर पर चला बुलडोजर
उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब उत्तराखंड में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को ऊधमसिंह नगर पुलिस ने रुद्रपुर में सद्दाम हत्याकांड के मुख्य आरोपी नवाब अली के घर को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। पुलिस की कार्रवाई से अन्य अपराधियों में हड़कंप है।सद्दाम हत्याकांड के मुख्य आरोपी नवाब अली व उसकी मित्र मेहरुन्निशा की गिरफ्तारी के बाद शाम के समय पुलिस ने सुभाष कॉलोनी स्थित अवैध रूप से नजूल की भूमि पर बने नवाब अली के मकान व गोदाम के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू होते ही कॉलोनी में लोगों का जमावड़ा लग गया। करीब दो घंटे चली कार्रवाई के दौरान पूरे मकान को ध्वस्त कर दिया गया।पुलिस ने बताया कि नवाब आसपास क्षेत्र में दबंगई कर दहशत फैलाता था। पड़ोस के लोग भी उससे काफी परेशान थे। उसने सुभाष कॉलोनी में नजूल की भूमि पर कब्जा कर कबाड़ का गोदाम और एक मकान बनाया था। उसका एक अन्य मकान भी है। दावा है कि उत्तराखंड में अपराधियों के खिलाफ इस तरह की यह पहली बड़ी कार्रवाई है। जिले में करीब एक माह से लगातार हो रहीं हत्याओं की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की चेतावनी दी थी। पुलिस टीम में कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआई सतीश कापड़ी आदि मौजूद थे।