Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 13 Aug 2022 4:36 pm IST

राजनीति

हर घर तिरंगा के झंडे को लेकर करन माहरा का BJP से सवाल, बोले किस लाला को पहुंचा रहे फायदा


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने भाजपा द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा  और तिरंगा यात्रा को लेकर कटाक्ष किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार एक ओर आटे और छाछ में जीएसटी लगा रही है. दूसरी ओर पॉलिस्टर के तिरंगे झंडे में जीएसटी को छोड़ दिया गया है. आखिरकार वह किस लाला को फायदा पहुंचाना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा ये बताए कि सावरकर और सदाशिव गोलवलकर ने तिरंगे को लेकर क्या कहा था? उन्होंने कहा कि नागपुर के कार्यालय में तिरंगा फहराने पर तीन युवकों के खिलाफ क्यों मुकदमा दर्ज किया गया.  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा आज रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा की तिरंगा यात्रा और हर घर तिरंगा को लेकर कटाक्ष किया. उन्होंने मीडिया से कहा कि आज भाजपा कांग्रेस पर आरोप लगा रही है. लेकिन जिन्हें तिरंगे का मतलब पता नहीं है, जिन्होंने कभी तिरंगे का सम्मान ही नहीं किया हो वो आज आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ये बताए कि सावरकर और सदाशिव गोलवलकर ने तिरंगे को लेकर क्या कहा था? उन्होंने कहा कि आरएसएस के कार्यालय नागपुर में जब तीन युवकों ने तिरंगा झंडा फहराया था, तब तीनों युवकों के खिलाफ मुकदमा क्यों दर्ज किया गया?