जिला अस्पताल की आवासीय कॉलोनी में एक बार फिर गुलदार दिखाई दिये हैं. इस बार वन विभाग ने अस्पताल की आवासीय कॉलोनी में दो शावकों के साथ कुल तीन गुलदार होने की पुष्टि की है. गुलदार अब शहर के अन्य हिस्सों में भी दिखाई देने लगे हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. पौड़ी शहरवासियों को गुलदार के खौफ से निजात नहीं मिल पाई है. जिला अस्पताल मोहल्ले के आसपास एक बार फिर गुलदार दिखाई देने से हड़कंप मच गया है. जिससे शहर के लोगों में भय बना हुआ है. गुलदार एक बार फिर आवासीय कॉलोनी के घरों की छतों पर घूमता दिखाई दिया. जिसे लोगों ने मोबाइल पर शूट भी कर लिया. वहीं रेंजर अनिल भट्ट ने बताया कि क्षेत्र में कुछ दिनों से तीन गुलदार दिखाई दे रहे हैं.