अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने तत्काल प्रभाव से उत्तराखंड सचिवालय परिसर में बिना अनुमति प्राप्त किये आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर रोक लगायी है। जारी निर्देश के अनुसार इन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में लाउडस्पीकर का भी प्रयोग किया जाता है, जिससे सचिवालय में होने वाले कार्यों में बाधा होती है। इसके साथ ही परिसर में विभिन्न संगठनों द्वारा चस्पा किये बैनरों पर भी रोक लगायी है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सचिवालय प्रशासन विभाग के सक्षम अधिकारी की अनुमति लिये बिना कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा और न ही बैनर चिपकाए जायेंगे।