बागेश्वर: सिमकुना मढ़गोपेववर गांव में घर में दो बच्चों व पति सहित सो रही महिला के उपर घर की सीमेंट की उल्टी छत गिरने से महिला को गम्भीर चोट आई है। बताया जा रहा है कि उपरी जबड़े में चोट है। महिला गर्भवती भी बताई जा रही है । महिला ग्राम प्रधान सिमकुना मोहन लाल आर्या के मुताबिक 25 वर्षीय विद्या देवी को जिला अस्पताल बागेश्वर में पहुंचाया गया है।