जोशीमठ भू-धंसाव संकट के बीच सिंहधार क्षेत्र में स्थित होटल मलारी इन और माउंट व्यू को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के साथ-साथ आज पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस को भी तोड़ा जा रहा है. लोक निर्माण विभाग के इस गेस्ट हाउस को रविवार को असुरक्षित घोषित कर खाली करा दिया गया था. इसके बाद यह भवन एक तरफ झुकने लगा था. मंगलवार को शासन ने इसे तोड़ने का आदेश दिया था. सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीबीआरआई) रुड़की के विज्ञानियों की निगरानी में ये सारा काम हो रहा है.वहीं, बुधवार को होटल मलारी इन और माउंट व्यू की ऊपरी मंजिल में छत और कॉलम को तोड़ा गया. नीचे फ्लोर पर खिड़की-दरवाजे हटाए गए. इसी बीच होटल स्नो क्रिस्ट और कामेट लाज लगातार झुक रहे हैं और इनकी दरारों भी चौड़ी हो रही हैं. प्रशासन ने इस होटलों पर भी लाल क्रास के निशान लगा दिए हैं लेकिन अभी इन होटलों को हटाने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.