पूर्णागिरि के ग्रामीण पिछले एक माह से पानी नहीं आने से परेशान हैं। ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि समस्या को लेकर कई बार शिकायत करने पर भी कोई हल नही निकाला जा रहा है। जिससे कालीमठ, कटौजिया, टुंआस और मुख्य मंदिर के ईलाकों में पेयजल की समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर पानी की समस्या गुरूवार तक दुरूस्त नही की जाती है तो वह शुक्रवार को मजबूरन जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी करेंगे। इस दौरान कैलाश पाण्डेय, नवीन पाण्डेय, नरेश पाण्डेय, हिमांशु पाण्डेय, भूवन चन्द्र पाण्डेय, नीरज पाण्डेय, गिरीश पाण्डेय, आदि रहे।