Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 3 Dec 2022 2:42 pm IST


होटल मालिक की आत्महत्या से जुड़ा उत्तराखंड के IPS अधिकारी का नाम, पढ़े पूरी खबर


दिल्ली में होटल मालिक अमित जैन की आत्महत्या मामले में उत्तराखंड के एक आईपीएस अधिकारी का नाम सामने आ रहा है. इस मामले को लेकर शासन से लेकर पुलिस मुख्यालय तक में खलबली मची हुई है. हर ओर चर्चा का माहौल गर्म है. हालांकि उत्तराखंड पुलिस अभीतक इस मामले पर ज्यादा कुछ कहने से बच रही है.

जानकारी के मुताबिक 22 नवंबर को दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल गांव के सामने एक मकान में होटल मालिक ने आत्महत्या कर ली थी. बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था. इसमें पार्टनरशिप के विवाद का जिक्र था. लिखा था कि इस होटल में उत्तराखंड के आईपीएस अधिकारी का हिस्सा है. वह अपने हिस्से की रकम मांग रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए सुसाइड नोट सील कर दिया था.