चमोली-ओडर गांव में अभी भी कई लोग उल्टी दस्त से पीड़ित हैं। 24 मई को ओडर गांव में उल्टी दस्त से सात साल की एक बच्ची की मौत हो गई थी। गांव में कई लोगों का स्वास्थ्य खराब होने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर उल्टी दस्त व बुखार से ग्रसित 75 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयां दी थीं। साथ ही उनके कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे जिनकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। अभी भी गांव में कई बच्चे उल्टी दस्त से ग्रसित बताए जा रहे हैं। गांव के पान सिंह ने कहा कि बृहस्पतिवार को दो बच्चों को सीएचसी थराली व एक बच्चे को जिला अस्पताल बागेश्वर ले गए हैं। वहीं पीएचसी देवाल के प्रभारी डॉ. शहजाद अली ने कहा कि तीन बच्चों के बीमार होने की सूचना है, लेकिन वे अस्पताल नहीं पहुंचे। गांव की आशा कार्यकर्ता से रिपोर्ट लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।