बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म ‘गुड बाय’ का आज ट्रेलर आउट हो गया है। ट्रेलर में पिता बने अमिताभ बच्चन संग बेटी बनीं रश्मिका के बीच नोक-झोंक देखा जा सकता है।
इस फिल्म में नीना गुप्ता का किरदार भी बहुत ही ज्यादा शानदार है, जो एक मां और पत्नी के रोल में नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर सुनील ग्रोवर पंडित के किरदार में नजर आ रहे हैं।
बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 59 सेकेंड का है। फिलहाल बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना के अलावा नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, एली अविराम, सुनील ग्रोवर और साहिल मेहता लीड रोल में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होगी।