पिथौरागढ़-मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि कोविड काल में डॉक्टर, नर्स, एएनएम कोरोना संक्रमितों को नया जीवन देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने सांसद अजय टम्टा के साथ पीपीई किट पहनकर बेस और जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती संक्रमित मरीजों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। सीएम बनने के बाद पहली बार पिथौरागढ़ पहुंचे तीरथ ने बेस और जिला अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम ने जिला बेस चिकित्सालय में कोविड केयर सेंटर के साथ ही ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट (ओजीपी) भवन और आरटीपीसीआर लैब के कार्यों का निरीक्षण किया गया।