भारत जोड़ो यात्रा में मशरुफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये एफआईआर सोशल मीडिया वीडियोज को लेकर है।
जाहिर है चुनावों से पहले कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा का प्रचार कर रही है। जिसे सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए वीडियो का सहारा लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने प्रचार वीडियोज में यश की फिल्म 'केजीएफ' के म्यूजिक का इस्तेमाल किया है, जिसकी वजह से केजीएफ चैप्टर 2 फेम एमआरटी म्यूजिक ने कॉपीराइट एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करवाई है।
और ऐसा करने के लिए कांग्रेस ने एमआरटी म्यूजिक की अनुमति/लाइसेंस नहीं नहीं मांगा था। पार्टी और कांग्रेस के तीनों नेताओं के खिलाफ धारा 403 (संपत्ति का बेईमानी से हेराफेरी), 465 (जालसाजी के लिए सजा), 120 धारा 403, 465 और 120बी आर/डब्ल्यू धारा 34 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66 के तहत और धारा 63 कॉपीराइट अधिनियम, 1957 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।