Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 May 2023 3:35 pm IST


रुद्रप्रयाग में हुआ हिमाद्रि इम्पोरियम आउटलेट का शुभारंभ


राष्ट्रीय स्तर पर जनपद में उत्पादित उत्पादों को एक पहचान दिलाये जाने के लिए हिमाद्रि इम्पोरियम आउटलेट शुरू किया गया है. इसका शुभारंभ आज जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया. जीएमवीएन परिसर में उद्योग विभाग, कृषि विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हिमाद्रि इम्पोरियम आउटलेट संचालित किया जा रहा है.हिमाद्रि इम्पोरियम आउटलेट के शुभारंभ के मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि जनपद में स्थानीय स्तर पर उत्पादित होने वाले उत्पादों को एक उचित पहचान उपलब्ध कराए जाने तथा उनकी बिक्री कराए जाने के उद्देश्य से उद्योग, कृषि एवं ग्राम्य विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संचालित हिमाद्रि इम्पोरियम आउटलेट का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा जीएमवीएन रुद्रा कॉम्पलेक्स शहर के बीचों बीच है. जनपद में आने वाले तीर्थ यात्रियों को स्थानीय स्तर एवं उत्तराखंड के अन्य स्थानों पर उत्पादित होने वाले उत्पादों को यहां उपलब्ध कराया गया है. जिससे यहां आने वाले तीर्थ यात्री यहां के स्थानीय उत्पादों को खरीद सकें जिससे कि महिला समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की उचित बिक्री हो सकेगी तथा उनकी आजीविका में भी वृद्धि होगी.