Read in App


• Tue, 8 Jun 2021 6:00 pm IST


पूर्व राज्य मंत्री ने की असहाय परिवार की आर्थिक मद्द


टिहरी-प्रतापनगर के कोरदी गांव के असहाय परिवार को पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह तोमर ने 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है। बीते फरवरी माह भैगा-कोरदी-सिलारी मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक बलवीर डंगवाल की मौत हो गई थी। पूर्व राज्य मंत्री ने वाहन चालक के नाबालिंग बच्चों की पढ़ाने की जिम्मेदारी उठाने का चालक के वृद्ध पिता प्रेम सिंह को आश्वासन दिया। लेकिन इस बीच प्रेम सिंह का भी स्वर्गवास हो गया है, जिसके कारण नाबालिंग बच्चों की जिम्मेदारी उनके माता के ऊपर आ गई है। पूर्व राज्य मंत्री ने गांव के कई परिवारों को राशन की किटें भी बांटी। कहा कि बलवीर के परिवार तथा अन्य ग्रामीणों की मदद के लिए सीएम तथा डीएम से भी बातचीत करेंगे। मौके पर रामलाल नौटियाल, सूरजपाल राणा, शीशपाल डंगवाल, नक्शा सिंह नेगी आदि मौजूद थे।