Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Oct 2022 11:00 am IST

नेशनल

लंपी रोग की रोकथाम में यूपी अव्वल, गुजरात रहा दूसरे नंबर पर....


यूपी ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया है। दरअसल पशुओं में लंपी रोग की रोकथाम के लिए सरकारी अभियान में 1.50 करोड़ पशुओं का टीकाकरण करके यूपी ने देश में पहला स्थान बनाया है। 

दूसरे नंबर पर गुजरात रहा, बता दें कि, मात्र दो महीने के समय में अभियान में यूपी ने ये उपलब्धि हासिल की है। जबकि, प्रदेश में लंपी रोग से रिकवरी दर 95 प्रतिशत है। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि, कोरोना की तर्ज पर पशुओं में तेजी से फैल रहे लंपी जैसे घातक रोग को नियंत्रित करने के लिए अभियान की शुरूआत की गई थी। मौजूदा समय में प्रदेश के 32 जिले लंपी रोग से प्रभावित हैं। इनमें करीब 1.05 लाख पशु लंपी रोग से ग्रस्त हैं। 

अभियान के तहत घर-घर पशु डॉक्टरों को भेजकर इलाज किया गया जिससे अब तक 1 लाख से अधिक पशु रोगमुक्त हो चुके हैं। विभाग ने टीम-9 का गठन किया था। टीम ने 26 जिलों में 89 डेडीकेटेड गो चिकित्सा स्थल बनाकर भी संक्रमण के फैलाव को रोका।