तेलुगू देशम पार्टी के मुखिया एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर चिंता जताते हुए बड़ा बयान दिया है।
एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि, अगर जनता ने 2024 में टीडीपी को सत्ता में वापस नहीं बैठाया, तो यह उनका आखिरी चुनाव होगा। बताया जा रहा है कि, बीती रात कुरनूल जिले में रोडशो के दौरान उन्होंने यह भावनात्मक टिप्पणी की।
इस दौरान तेलुगू देशम पार्टी के मुखिया ने अपनी शपथ को याद किया कि, जब तक उनकी पार्टी सत्ता में नहीं आती, वे विधानसभा में नहीं आएंगे।