Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Dec 2021 3:44 pm IST


नैनीताल के लिए कम पड़ीं बसें


हल्द्वानी। पर्वतीय रूट में बसों की कमी से चलते सोमवार को रोडवेज बस अड्डे पर यात्रियों का जमावड़ा लगा गया। देर शाम तक नैनीताल रूट की बस नहीं आने पर यात्री परेशान हो गए। शाम पांच बजे नैनीताल रूट के लिए एक बस लगाई गई तो यात्री सीट पाने के लिए टूट पड़े। यात्रियों में धक्कामुक्की तक हो गई। कई यात्रियों को इसके बावजूद सीट नहीं मिली और उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। रोडवेज के सहायक महाप्रबंधक सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कई बसें टायरों के अभाव में खड़ी हैं। इस वजह से नैनीताल समेत पर्वतीय क्षेत्र की कई रूटों के लिए बसें कम पड़ गई हैं। नैनीताल के लिए भी सोमवार को तीन बसें कम पड़ीं। टायरों की कमी से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।