कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार रात विदेश से दिल्ली लौट आए. इसके बाद सोमवार को गोवा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति की समीक्षा की. सोमवार शाम कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के साथ बैठक की.मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थी कि राहुल गांधी ने गोवा चुनाव रणनीति की समीक्षा बैठक में तृणमूल कांग्रेस के साथ संभावित गठबंधन पर चर्चा की. लेकिन संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने ऐसी खबरों को गलत ठहराया है. कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘समीक्षा बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा TMC के साथ संभावित गठबंधन पर चर्चा की गई, ये अफवाह पूरी तरह से निराधार और असत्य है.’